Kangra: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने उठाया यह खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 05:26 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हमीरपुर जिला के दो अलग-अलग स्थान पर दो महिलाओं ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुजानपुर पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि 27 वर्षीय एक विवाहिता ने 7 तारीख को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसका पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने यह गलती कर ली।

एक अन्य मामला हमीरपुर थाना के अंतर्गत से है। थाना प्रभारी बाबू राम ने बताया कि 45 वर्ष की महिला ने दवाई की जगह किसी अन्य पदार्थ का सेवन गलती से कर लिया। दोनों को रैफर करके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया था। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News