Kangra: कल बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:27 AM (IST)
गंगथ, (ब्यूरो): गंगथ के विद्युत उपमंडल के अटाहड़ा के 33 के.वी. सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. गंगथ फीडर, 11 के.वी. बासा फीडर, 11 के.वी. रिट्ट फीडर, 11 के.वी. कोठी फीडर में जरूरी रखरखाव हेतु 19 दिसम्बर गुरुवार सुबह 9.30 से कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी ।
यह जानकारी विद्युत उपमंडल गंगथ के सहायक अभियन्ता विरेंद्र सिंह डडवाल ने दी।