Kangra:चिट्टे के साथ पकड़े आरोपी 3 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:48 AM (IST)

पंचरुखी (तिलक): पंचरुखी थाना के अंतर्गत गांव दियोग्रां में एएसआई यशपाल सकलानी ने गश्त के दौरान पंजाब के 4 युवकों से 18 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर केस पंजीकृत किया था। आरोपी अंकुश (30) पुत्र अशोक कुमार निवासी जालंधर, राहुल (21) पुत्र सुन्दर लाल, अमृतपाल (29) पुत्र बिंदर पाल इत्यादि को माननीय न्यायालय ने 3 दिन का ज्यूडीशियल रिमांड दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News