खेतों में काम कर घर लौट रहे थे लोग, मधुमक्खियों ने अचानक कर दिया हमला

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 11:10 PM (IST)

मंडी (ब्यूराे): मंडी जिला के नाचन हलके की ग्राम पंचायत शाली के जडोली गांव में 3 दिन से मधुमक्खियों ने अपना आतंक फैलाया हुआ है। बता दें कि स्यांजी सड़क पर जडोली पुल के साथ मधुमक्खियों का छत्ता है, जिस पर पक्षी हमला करते हैं और इसी के चलते मधुमक्खियां सड़क से गुजर रहे लोगों को काट रही हैं। रविवार को भी दोपहर के समय लोग अपने खेतों में काम करके घर जा रहे थे तो इतने में मधुमक्खियों ने हमला बोलकर उन्हें भी काट डाला।

पोपी चंद, मीना देवी, पवन कुमार, मीणा देवी और पीताम्बर लाल को निजी क्लीनिक दियारगी में लाया गया, जहां पर उन्हें दर्द के इंजैक्शन व दवाइयां देकर घर वापस भेज दिया। पंचायत उपप्रधान पीताम्बर लाल ने कहा कि बीते शुक्रवार को भी मधुमक्खियों ने स्थानीय निवासी मीरा देवी व उसके बेटे पुष्पराज को काटा था, जिसके चलते इन्हें सुंदरनगर अस्पताल से जोनल अस्पताल मंडी रैफर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News