रोहडू के इन क्षेत्रों में कल लगेगा Power Cut! काम पूरा होने तक रहेगा शटडाउन

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 02:13 PM (IST)

रोहडू (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल टिक्कर के 22 के. वी. कंट्रोल प्वाइंट पुजारली-4 और एच.टी. लाइन की मुरम्मत के कारण 14 दिसम्बर रविवार को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाऊन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक या कार्य पूरा होने तक रहेगा। इस दौरान देवली, कलगांव, टिक्कर और शरोंथा फीडरों के सभी उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टिक्कर नितिक भबटा ने कहा कि यह शटडाऊन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News