दुखद घटना: 3 दिन पूर्व रिटायर्ड हुए कर्मचारी की ऐसे हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:17 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत पंचायत लझता में करंट लगने से एक रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव राज (62) पुत्र धनी राम निवासी गांव लंझता के रूप में हुई है। देव राज अभी 3 दिन पूर्व ही बीबीएमबी तलवाड़ा से सेवानिवृत्त हुए थे। परिवारजनों के अनुसार मृतक रविवार सुबह अपने घर के आंगन में टुल्लू पंप चला रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से वह बेहोश हो गया।

परिजनों ने उन्हें तुरंत भराड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना भराड़ी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल घुमारवीं में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News