Kullu: ढाबे से देसी शराब की बोतलें बरामद, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 06:02 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): पुलिस थाना निरमंड के तहत रेमू बाजार में पुलिस ने एक ढाबे में रेड के दौरान देसी ऊना नंबर वन मार्का की 6 बोतलें बरामद की। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि ढाबे में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होती है। तलाशी के दौरान शराब की 6 बोतलें मिली। आरोपी की पहचान बलवीर सिंह निवासी निशानी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है।