Bilaspur: कार से बरामद की चरस की खेप, 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 03:59 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा की पुलिस टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 208 ग्राम गोलीनुमा चरस के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस ने अलसु पुल बरमाणा की ओर से आ रही एक कार (नंबर एचपी 66ए-4523) को चैकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें पॉलीथीन से रैप की गई चरस की 29 गोलियां बरामद हुईं। वजन करने पर इन गोलियों का कुल वजन 208 ग्राम निकला। पुलिस ने मौके पर ही कार में सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कार चालक की पहचान आशीष कुमार निवासी गांव पुखरी डाकघर ब्रैहीण तहसील सैंज जिला कुल्लू तथा कंडक्टर सीट पर बैठा युवक अमर नाथ तथा वहीं पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान धर्म चंद निवासी गांव कंडी डाकघर मलान तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में की गई है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।