बाली को लेकर CM ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 09:30 AM (IST)

कुल्लू/बजौरा: परिवहन मंत्री जीएस बाली के भाजपा में जाने की चर्चाओं के सवाल पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह कांग्रेस पार्टी में ही रहें। अगर वह जाना चाहते हैं तो जाएं, हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नए पुराने सभी लोगों के साथ मिलकर चलती है और जो प्रदेश के प्रति वफादार हों ऐसे नेतृत्व से ही सरकार बनती है। मुझे अभी भी हाई कमान चुनाव लड़ने को कह रहा है। गुड़गांव में हुए स्कूली बच्चे की हत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में ऐसी घटनाएं नहीं होती और प्रदेश की जनता भी समझदार है। 


नेताओं की रिटायरमेंट की उम्र नहीं होती
यहां की पुलिस भी चौकन्नी है। राम रहीम के डेरे तथा अन्य संपति को सील करने के मसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा का हिमाचल में सिर्फ एक हॅाल है और वह भी मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में नहीं बना है। वहीं सीएम सियुंड में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर सीएम ने कहा कि नेताओं की रिटायरमेंट की उम्र नहीं होती है, अगर ऐसी कोई उम्र होती तो भाजपा के कई नेता रिटायर हो जाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News