नाहन में बालासुंदरी गौशाला बेसहारा पशुओं के लिए बनी वरदान, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 04:25 PM (IST)

नाहन(सतीश): नाहन के समीप स्थित माता बालासुंदरी गौशाला बेसहारा पशुओं के लिए सहारा बनी हुई है। यहां उन सभी पशुओं को आसरा दिया जाता है जिन्हें लोग इस्तेमाल कर धक्के खाने के लिए सड़कों पर छोड़ देते है। गौशाला में मौजूदा समय में करीब 100 पशु है। जिनमें गाय की संख्या 80 के करीब है। यह सभी वही पशु है जिन लोगों ने इस्तेमाल करने के बाद सड़कों पर छोड़ दिया था। पशु क्रूरता निवारण समिति की सचिव डॉक्टर नीरू शबनम ने बताया कि प्रबंधन की पहल के चलते आज यहां करीब एक दर्जन गाय दुधारू बन चुकी हैं जिससे गौ प्रबन्धन को अच्छी आमदनी हो रही है। गौशाला का संचालन पशु क्रूरता निवारण समिति द्वारा किया जा रहा है। बेसहारा पशुओं के लिए वरदान गौशाला में तैनात पशुपालन विभाग की फार्मासिस्ट कल्पना ने बताया कि गौशाला में पहुंचने वाले पशुओं का पूरा ध्यान रखा जाता है यहां लाए जाने वाले चोटिल पशुओं का प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जाता है साथिन की चारे आदि की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। बालासुंदरी गौशाला बेसहारा पशुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह पर हर राह चलत् बेसहारा पशुओं को रहने के लिए आसरा मिला है। इतना ही नहीं पशुओं के बीमार हो जाने के बाद उनका इलाज भी कराया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News