शिकायत आने पर मंगवाया जाएगा बैकअप, परीक्षा समाप्त होने के बाद भी रखा जाए सुरक्षित

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 12:59 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही टर्म-1 परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। बोर्ड की माने तो परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया हुआ है। उडनदस्तें भी समय-समय पर परीक्षा केंद्र में जाएंगे। इसके अलावा यदि किसी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है तो स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बैकअप मंगवा लिया जाएगा। हालांकि परीक्षा केंद्रों में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों की प्रत्येक दिवस व सत्र की रिकार्डिंग एवं उनके बैकअप को परीक्षा समाप्ति से कुछ महीने तक सुरक्षित रखना होगा। इसमें कोई कांट-छांट/टैम्परिंग नहीं होनी चाहिए। उक्त बैकअप को बोर्ड द्वारा परीक्षा के  दौरान या बाद में किसी भी समय मंगवाया जा सकता है। 

दसवीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरु

दसवीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा 20 नवम्बर से शुरु हो रही है। दसवीं कक्षा में 20 नवम्बर को हिंदी विषय का इग्जाम है। इसके अलावा नवीं कक्षा में 20 को गणित, 11वीं में साइकोलोजी तथा 12वीं कक्षा में इक्रोमिक्स विषय का इग्जाम है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि किसी परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है तो स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बैकअप मंगवा लिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों की प्रत्येक दिवस व सत्र की रिकार्डिंग एवं उनके बैकअप को परीक्षा समाप्ति से कुछ महीने तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News