एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने घटाया भाड़ा, जानिए पूरा मामला (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 12:34 PM (IST)

बद्दी (आदित्य कुमार): आखिरकार एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला नालागढ़ (बीबीएन) की ट्रक यूनियन को सरकार के आगे झुकना पड़ा। यूनियन रविवार से 12 फीसदी भाड़ा कम करने जा रही है। यूनियन ने दावा किया है कि उन्होंने बीबीएनआईए को विश्वास में लेकर भाड़ा कम किया है लेकिन इसके साथ ही यूनियन ने अपनी कुछ शर्ते रखी है, जिसके तहत अगर बीबीएनआईए उसे पूरा नहीं करती है तो उस उद्योग से कम भाड़ा नहीं लिया जाएगा। पहले ट्रक संचालकों ने इसका विरोध किया लेकिन सरकार के दबाव व कुछ शर्ते रखने के बाद में यूनियन मान गई।

ट्रक यूनियन बीबीएन में 10 हजार से अधिक ट्रक है। इसके अलावा 407 व पिकअप को मिलाकर कर पंद्रह हजार माल गाड़ियां हैं। जिसे हजारों लोगों की रोजी रोटी चलती है। प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश करवाना चाहती है लेकिन बाहर से आने वाली कंपनियों का मानना है कि बीबीएन में भाड़ा अन्य राज्यों से अधिक है जिसके कारण भारी उद्योग हिमाचल प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहते है। जिससे प्रदेश सरकार के दबाव में आकर ट्रक यूनियन को भाड़ा कम करना पड़ा है। यूनियन ने 15 टन तक माल पर 12 फीसदी भाड़ा कम करने का फैसला लिया है। वहीं जब इस पूरे मामले पर ट्रक यूनियन के प्रधान विद्या रतन चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह फैसला मजबूरी में लिया है और सभी ट्रक ऑपरेटरों की सहमति के बाद 12 फीसदी भाड़ा कम किया है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News