सब्जी के बीच छिपाकर ले जा रहे थे सेब, जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 12:31 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली 205 पर जामली पर कृषि एवं उपज मंडी समिति द्वारा लगाई गई चेक पोस्ट पर निरीक्षण के लिए रोकी जा रही गाड़ियां में ऐसे मामले सामने आए हैं। दस्तावेजों में केवल सब्जियों का हवाला दिया गया होता है जबकि सब्जी के साथ सेब की पेटियां भी छुपाकर ले जाई जा रही हैं। इस दौरान चैक पोस्ट पर तैनात स्टाफ को देखने में आया कि दो ऐसी गाडिय़ां जिनकी बिल्टी तो अलग थी लेकिन इनका क्यू फार्म एक ही था। क्यू फार्म पर दोनों सब्जियों की पिकअप गाड़ियों के नम्बर अंकित किए गए थे जबकि दोनों गाड़ियों के क्यू फार्म अलग-अलग होने चाहिए थे। जब इन कागजों को गहराई से देखा गया तो सब्जी मंडी से बाहरी राज्यों को सब्जी भेजने वाले व्यापारियों की इस चालाकी को पकड़ा गया। 

चैक पोस्ट अधिकारी नंद लाल सैणी ने इन दोनों गाड़ियों को 5 हजार रुपए जुर्माना किया। हालांकि चालकों का कहना है कि इस सब से उनका कोई लेना देना नहीं है यह सब हेराफेरी व्यापारियां द्वारा की गई है। जिन दस्तावेजों को व्यापारी द्वारा उन्हें दिया जाता है वे उन्हें ही साथ लेकर बाहरी राज्यों को सब्जी लाद कर लेकर जाते हैं। इसके अलावा एक गाड़ी को एक हजार रुपए जुर्माना किया गया। इस गाड़ी के दस्तावेजों में दर्शाई गई जानकारियों में भी त्रुटियां पाई गईं जबकि एक पिकअप गाड़ी को 500 रुपए जुर्माना किया गया। 

गत रात्रि सब्जी से लदी 2 गाड़ियों की चैकिंग करने के लिए लगभग 2 घंटे तक इन गाड़ियों की जांच-पड़ताल की गई। उसके बाद 2 गाड़ियों को 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया जबकि 2 अन्य गाड़ियों के दस्तावेजों में पाई गई त्रुटियों के चलते 1500 रुपए जुर्माना किया गया है। अधिकतर गाड़ियों के सब्जी ले जाने संबंधी दस्तावेज गलत जानकारी दर्शा रहे थे। हालांकि व्यापारियों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि बाहरी राज्यों के लिए सब्जी भेजने वाली गाड़ी के चालक के पास सही दस्तावेज भेजे जाएं अन्यथा अधूरी जानकारी देने पर भविष्य में भी जुर्माना वसूला जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News