Sirmaur: मंदिर का लंगर भवन बना चरस छिपाने का ठिकाना, देखरेख करने वाला ही निकला आरोपी
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:29 PM (IST)

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाले क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ डिटैक्शन सैल की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर देवता मंदिर बेहराल के लंगर भवन से 176 ग्राम चरस बरामद की है। इस संबंध में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिसकी पहचान रामेश्वर पुत्र कमर चंद निवासी गांव बेहराल, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब व जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर मंदिर में देखरेख का कार्य करता है और उसने इसी जिम्मेदारी का फायदा उठाकर कथित रूप से मंदिर परिसर को चरस छिपाने के लिए इस्तेमाल किया। डिटेक्शन सैल को इस बारे में विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान मंदिर परिसर की तलाशी ली गई और लंगर भवन के भीतर रखे एक कैरी बैग से 176 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कुछ समय से इस कार्य में संलिप्त था, हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसका आगे क्या उपयोग होने वाला था।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा माफिया के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here