Kangra: देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तर स्कूल का वार्षिक समारोह, रिटायर्ड कैप्टन ने विद्यार्थियों काे दिया सफलता का मूल मंत्र

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 06:34 PM (IST)

रैहन (दुर्गेश कटोच): राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ पाठशाला छत्तर में शुक्रवार काे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में रिटायर्ड कैप्टन जगदेव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर रिटायर्ड कैप्टन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम के महत्व को समझाया। उन्होंने अपने सैन्य जीवन के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र अनुशासन है। एक अनुशासित और कर्तव्य के प्रति समर्पित व्यक्ति ही जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है और देश की प्रगति में सच्चा योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्रों को राष्ट्र को सर्वोपरि रखने के लिए प्रेरित किया।

इससे पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा देवी ने विद्यालय की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने वर्षभर में विद्यार्थियाें तथा शिक्षकों द्वारा हासिल की गई शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि विभिन्न जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत “फिर भी दिल है हिंदुस्तानी” पर प्रस्तुत किया गया ऊर्जावान और मनमोहक नृत्य रहा। बच्चों की प्रस्तुति में झलकते जोश, आत्मविश्वास और देशप्रेम को देखकर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay