सोनिया गांधी की टीम में हिमाचल के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को मिला स्थान

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 07:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा विदेशी मामलों को लेकर गठित की गई टीम में हिमाचल से संबंध रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को भी शामिल किया गया है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के बीच शुक्रवार को 3 नई कमेटियों का गठन किया है। उन्होंने आर्थिक, विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ये कमेटियां बनाई हैं। विदेश मामलों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जिसमें पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को संयोजक बनाया गया है। इस कमेटी में आनंद शर्मा को भी शामिल किए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। आनंद शर्मा पूर्व यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में वह राज्यसभा में पार्टी के उप नेता भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News