हिमाचल में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति: संजौली हेलीपोर्ट से इसी महीने शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 02:49 PM (IST)

शिमला, (अभिषेक): चंडीगढ़ से शिमला सहित ऊपरी शिमला के लिए हैली टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन उद्योग को पंख लगेंगे। चंडीगढ़-शिमला के अलावा शिमला-रामपुर-रिकांगपिओ रूट पर हैली टैक्सी सेवा शुरू होने से ऊपरी शिमला के पर्यटन स्थलों तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।

इसके अलावा शिमला-कुल्लू रूट पर भी हैली टैक्सी सेवा शुरू होगी। इन रूट्स पर हैली टैक्सी शुरू करने को लेकर पहले ही हरी झंडी मिल गई है। इसको लेकर अब पर्यटन विभाग ने इसकी पब्लिसिटी भी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों की कनैक्टीविटी बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है और प्रत्येक जिले में हैलीपोर्ट निर्मित किए जा रहे हैं और कई स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार भी हो गए हैं। रामपुर हैलीपोर्ट को भी डी.जी.सी.ए. से मंजूरी मिल चुकी है। संजौली हैलीपोर्ट से इसी माह हैली टैक्सी सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री अगले सप्ताह हैलीपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

हैली टैक्सी सेवा के लिए पवन हंस लिमिटेड और हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार हो चुका है। अब संजौली हैलीपोर्ट का उद्घाटन करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री से संजौली हैलीपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए समय मिलने पर कार्यक्रम तय किया जाएगा। उद्घाटन के बाद शिमला से हैली टैक्सी का संचालन संजौली-ढली बाईपास पर स्थित संजौली हैलीपोर्ट से किया जाएगा।

संजौली हैलीपोर्ट को ऑप्रेशनल करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) से मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। संजौली हैलीपोर्ट शुरू होने से यात्रियों को हैली टैक्सी के लिए जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा और शिमला शहर के समीप आसानी से पहुंचा जा सकेगा तथा संजौली और रामपुर की कनैक्टीविटी भी बेहतर होगी। पूर्व में हैली टैक्सी जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरती थी। 

यह होगा किराया

शिमला से कुल्लू तक का प्रति व्यक्ति किराया 3,500 रुपए होगा, जबकि शिमला से रिकांगपिओ तक का प्रति व्यक्ति किराया 4,000 रुपए होगा। ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने पर किराए को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News