Una: विदेश भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी, पीड़ित हुआ मानसिक रूप से बीमार

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:57 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): उपमंडल अम्ब में एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी और मानसिक प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित मनोज कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी देवनगर, गगरेट ने पंजाब व ऊना सहित दो क्षेत्र के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस अधीक्षक ऊना को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी विशाल ने उसे विदेश भेजने के नाम पर संपर्क किया और अम्ब स्थित दफ्तर में बुलाकर बताया कि वह अपने साथी अनिल कुमार के साथ मिलकर विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है।

आरोपियों ने मनोज से कुल मिलाकर 3 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूली। पहले 1.60 लाख रुपए पर इकरारनामा किया गया, जिसमें कहा गया कि यदि विदेश नहीं भेजा गया तो रकम लौटाई जाएगी। बाद में और पैसे मांगे गए तथा एक फर्जी एयर टिकट व वीजा दिया गया। जब पीड़ित ने एयरलाइन से टिकट की जांच की तो पता चला कि वह फर्जी है। मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि जब उसने बार-बार संपर्क किया और पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकाने लगे और कहने लगे कि ‘जो करना है कर लो, हमारे ऊपर तक संबंध हैं।

पीड़ित ने बताया कि वह कर्ज लेकर पैसे दे चुका है और अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि वह मानसिक रूप से बीमार हो चुका है और इलाज करवा रहा है। उसने यहां तक कहा कि कई बार आत्महत्या का विचार भी मन में आता है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और ठगे गए पैसे वापस दिलवाने की मांग की है। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बनती धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News