हिमाचल में 10वीं के परिणाम में हो गया कमाल, दो छात्राओं को मिले 700 में से 700 अंक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 12:03 PM (IST)

मंडी : परीक्षा परिणाम आ चुका था और विद्यार्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम खोज रहे थे। मंडी की दो छात्राएं भी अपना परिणाम देख रही थी। उनके खुशियों को ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने परिणाम देखा। दोनों छात्रों को परीक्षा परिणाम में 700 में से 700 अंक प्राप्त हुए हैं। जी, हां यह कमाल हुआ है हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम में। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम 99.7 प्रतिशत रहा है।
परीक्षा परिणाम मिलने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। मंडी के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर की छात्रा खुशी लखेरवाल और पीएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल शिवांगी रनौत दोनों ही छात्राओं को 700 में से 700 अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों ही छात्राएं निजी स्कूल की विद्यार्थी हैं। परिणाम देखने के बाद छात्राएं काफी खुश नजर आई, वहीं उनके परिवार सदस्य भी छात्राओं की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।