मंडी में पीएम मोदी की रैली के बाद अब दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 10:29 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में सफल रैली के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को नई दिल्ली जा रहे हैं। उनका 30 दिसम्बर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्य के मुख्यमंत्री/वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है। वह इस दौरान केंद्रीय मंत्री के समक्ष हिमाचल का पक्ष भी रखेंगे, जिसमें हिमाचल से जुड़ी योजनाओं को शामिल करने संबंधी मामला उठाएंगे। मुख्यमंत्री जिनके पास वित्त विभाग भी है, वह इस बैठक में शामिल होंगे। यानी राज्य से जुड़े विषयों को लेकर मुख्यमंत्री आगामी केंद्रीय बजट के लिए अपने सुझाव देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री केंद्रीय नेताओं से भी सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं, जिसके आधार पर आगामी समय में मंत्रिमंडल एवं संगठनात्मक स्तर पर फेरबदल हो सकता है। राज्य सरकार के इस समय संतोष की बात यह है कि 4 उपचुनाव में हार के बाद भी आलाकमान का वर्तमान प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा है, जिसका संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी रैली में दिया था। अब देखना यह है कि उम्मीदों पर खरा न उतरने वाले मंत्रियों, निगम-बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों के स्तर पर आगामी समय में फेरबदल होता है या नहीं?
प्रधानमंत्री ने हमेशा दिया हिमाचल का साथ
जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा हिमाचल का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्य में साढ़े 11 हजार करोड़ रुपए के उद्घाटन-शिलान्यास एक साथ हुए। इसी तरह 28 हजार करोड़ रुपए की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग भी हुई। उन्होंने कहा कि मंडी की रैली ऐतिहासिक रही है और बड़ी संख्या मेंं लोगों के आने के कारण असुविधा भी हुई, जिसका उन्हें खेद है। उन्होंने कहा कि वह बजट पूर्व होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया

राष्ट्रपति चुनाव: जमानत राशि का भुगतान न करने पर रद्द हो सकता है नामांकन

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित