थुनाग उपमंडल में बिना लाईसेंस पटाखे बेचे तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 02:20 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र) : मंडी जिला के उपमंडल थुनाग के विभिन्न स्थानों पर पटाखों व अतिशिवाजी की बिक्री व भंडारण के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। जिसमें बगस्याड़ के पटाखे विक्रेता जवाल खड्ड से मंडी रोड़ की तरफ, थुनाग में तहसील कार्यालय के समीप मैदान में, जंजैहली में ग्राम पंचायत के बाहर मैदान में, छतरी में वर्षालय से ब्रयोगी रोड की तरफ तथा सैक्टर 17 छतरी खड्ड की तरफ ही बेच सकेंगे। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि दीवाली पर्व पर उपमंडल थुनाग के उक्त बाजार में इन निर्धारित स्थानों के अलावा पटाखे बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। बगस्याड़, थुनाग, जंजैहली, छत्तरी के अलावा उपमंडल के अन्य स्थानों पर पटाखे व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर खुले स्थान पर पटाखे व अतिशिवाजी बेच सकेंगें। सभी पटाखे विक्रेताओं को वैध लाईसेंस लेना होगा। बिना लाईसेंस पटाखों की बिक्री करता हुआ कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए आवेदक 10 से 13 नवम्बर के बीच आवेदन पत्र, 2 फोटो व 500 रुपए शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस दीपावली पटाखे व अतिशिवाजी के लिए रात 8 से 10 तक समय रहेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News