Kangra: ज्वाली में दिन-दिहाड़े बिना परमिशन काट डाले अर्जुन के पेड़

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 04:34 PM (IST)

ज्वाली (ललित): उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत बस अड्डा ज्वाली मार्ग पर सिविल अस्पताल के समीप लोक निर्माण विभाग की सड़क किनारे से बिना परमिशन 2 अर्जुन के भारी-भरकम पेड़ों को दिन-दिहाड़े काट दिया गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग व वन विभाग आंखें मूंद कर बैठे रहे। लोक निर्माण विभाग की सड़क किनारे से बिना वन विभाग की अनुमति के ही अज्ञात लोगों ने अर्जुन के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी और विभाग कुंभकर्णी नींद सोए रहे। अर्जुन के बेशकीमती भारी भरकम पेड़ों को काटने के बाद मौछे डाल दिए गए और लकड़ी को उठाकर आरे तक भी पहुंचा दिया गया, लेकिन किसी को कानोंकान खबर भी नहीं लगने दी।

इन पेड़ों को बिना अनुमति के काटने को लेकर नगर पंचायत ज्वाली के पूर्व पार्षद व पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार ने मोर्चा खोल दिया है। रवि कुमार ने कहा कि जिस जगह से पेड़ काटे गए हैं, वह जमीन लोक निर्माण विभाग की है, क्योंकि जब वह वर्ष 2012-13 में पंचायत ज्वाली के प्रधान थे तो इस जगह की तत्कालीन एस.डी.एम. व तहसीलदार की मौजूदगी में निशानदेही हुई थी और यह जमीन लोक निर्माण विभाग की पाई गई थी।

ये पेड़ भी लोक निर्माण विभाग की जमीन पर पाए गए थे। अब इन पेड़ों को वन विभाग की अनुमति के बिना कैसे काट दिया गया। पूर्व पार्षद रवि कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ज्वाली अतिशीघ्र इस जगह की निशानदेही करवाए तथा अगर पेड़ लोक निर्माण विभाग की जमीन पर पाए जाते हैं तो इन पेड़ों को काटने की एवज में कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा जब तक निशानदेही नहीं हो जाती, तब तक अर्जुन की बेशकीमती लकड़ी को विभाग अपने कब्जे में रखे। पूर्व पार्षद रवि कुमार ने कहा कि अगर अतिशीघ्र कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी विजीलैंस जांच करवाई जाएगी।

अधिशासी अभियंता एमएल शर्मा का कहना है कि इस जगह की निशानदेही के लिए तहसीलदार ज्वाली को लिखा जाएगा। अगर कटे हुए पेड़ लोक निर्माण विभाग की जमीन पर पाए गए तो इसके बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। आरओ ज्वाली आशीष कुमार का कहना है कि वनरक्षक को स्पॉट पर भेजा गया है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग को निशानदेही करवाने को कहा गया है। हमारे पास से इन पेड़ों को काटने की कोई परमिशन नहीं हुई है और जब तक जमीन की निशानदेही नहीं हो जाती, तब तक लकड़ी को सुरक्षित रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News