Solan: चिट्टा बेचने वाले पति की प्रताड़ना से परेशान थी महिला, तंग आकर उठाया बड़ा कदम
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:30 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): नशा कहीं युवाओं को मौत के घाट उतार रहा है, तो कहीं रिश्तों में दरार डाल रहा है। अब नालागढ़ क्षेत्र में चिट्टा बेचने वाले पति की प्रताड़ना से परेशान होकर एक विवाहिता ने नहर में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन उसको बचा लिया गया। पीड़िता व उसके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि जिंदगी को कोई समाप्त नहीं करना चाहता, लेकिन पति की प्रताड़ना ने उन्हें यह सब कुछ करने के लिए मजबूर कर दिया। उसका पति उसको, उसके बच्चे को मारने की धमकी देता है और खुद जैसे गलत काम करता है, वैसे ही मुझसे भी गलत काम करवाना चाहता है। पीड़िता ने यह भी गुहार लगाई कि नशे का यह कारोबार बिल्कुल बंद होना चाहिए, क्योंकि इसके कारण बहुत नुक्सान हो रहा है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला सीडीपीओ को भेज दिया है।

