Hamirpur: गिरफ्तार बैंक अधिकारी ने चिट्टे की तलब में बेच दिया लैपटॉप, जानिए मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:50 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): गत शुक्रवार देर शाम एक ही दिन चिट्टा बरामदगी के 3 मामलों में मुख्य सप्लायर समेत कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी के उपरांत नए खुलासे सामने आने लगे हैं। नया खुलासा सामने यह आया है कि चिट्टा बरामदगी में गिरफ्तार एक बैंक अधिकारी गगनदीप पुत्र प्रीतम निवासी बड़सर जिला हमीरपुर ने चिट्टे की तलब से बेबस होकर अपने लैपटॉप को चिट्टा खरीद के लिए बेच दिया था। पुलिस ने मौके पर इससे 6.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस रिमांड पर चल रहे गगनदीप ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार होने की पिछली रात करीब अढ़ाई बजे वह मुख्य सप्लायर पारस और अन्य लोगों से मिला था। चिट्टा खरीद के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं होने के चलते उसने अपने लैपटॉप को मुख्य सप्लायर पारस एवं अन्य को बेचा था। हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह लैपटॉप बरामद हुआ या नहीं, परन्तु चिट्टा खरीद के लिए अपने लैपटॉप को बेच देना खुद में ही एक बड़ा सवाल है।
गिरफ्तार मुख्य सप्लायर पारस करीब एक वर्ष से हमीरपुर में था सक्रिय
पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि मुख्य सप्लायर पारस पुत्र परमजीत सिंह निवासी पृथ्वी नगर जालंधर करीब एक वर्ष से हमीरपुर में चिट्टा बेचने को लेकर सक्रिय था। हालांकि मुख्य सप्लायर इतना शातिर बताया जा रहा है कि वह अपने किसी क्लाइंट या अपने साथियों से मोबाइल पर बात नहीं करता था, जानकारी मिली है कि वह ऐसे लोगों से व्हाट्सप्प कॉल पर ही सम्पर्क करता था, जिन्हें वह तुरंत डिलीट कर देता था। वह हमीरपुर जिला समेत कुल्लू, कसोल और अन्य जिलों में भी अपनी जड़ें फैला रहा था। वह खुद भी चिट्टे का एडिक्टिड है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों की सीडीआर और बैंक डिटेल्स बारीकी से खंगाल रही है। मुख्य सप्लायर पारस और अंकुर शर्मा को वीरवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बारे में एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इन लोगों की सीडीआर और बैंक डिटेल्स खंगाल रही है।

