Himachal: उम्र महज 19 साल और काम तबाही का! पंचकूला से ''चिट्टा'' लेकर छात्रों को बेचने आया युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 03:05 PM (IST)
कुमारहट्टी (नवीन): देवभूमि हिमाचल के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने की एक और कोशिश को सोलन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से नाकाम कर दिया है। पुलिस चौकी डग्शाई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 19 वर्षीय युवक को चिट्टे (हैरोइन) की खेप के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह युवक शिक्षण संस्थानों के आसपास छात्रों को नशा बेचने की फिराक में था।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली थी कि केतन राव नामक एक युवक पंचकूला से भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आया है और सुल्तानपुर क्षेत्र में छात्रों को शिकार बनाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना वक्त गंवाए त्वरित कार्रवाई अमल में लाई और उक्त युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 3.44 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान केतन राव पुत्र प्रकाश चंद निवासी सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है। महज 19 साल की उम्र में नशे की तस्करी में लिप्त इस युवक के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशा किन मुख्य तस्करों से लाया था। साथ ही, आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

