Kangra: खनन माफिया पर कसा पुलिस का शिकंजा, JCB और टिप्पर समेत 11 वाहन जब्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 04:35 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस जिला नूरपुर ने अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाते हुए बीती रात माफिया की कमर तोड़ दी है। एसपी नूरपुर के दिशा-निर्देशों पर चलाए गए एक विशेष और संयुक्त अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीती रात ब्यास नदी के समीप स्थित मंड क्षेत्र, रे-पतन और मंड बहादपुर इलाके में औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा, पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आने वाले मंड क्षेत्र में पंजाब की ओर से अवैध खनन के लिए घुसपैठ कर रहे वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया। पुलिस की इस कार्रवाई की भनक माफिया को नहीं लग सकी, जिससे वे मौके से भागने में नाकाम रहे। इसी कड़ी में नूरपुर और डमटाल थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई।

इस संयुक्त 'नाइट डोमिनेशन' अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 11 वाहनों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जब्त किए गए वाहनों में 6 ट्रैक्टर, 4 टिप्पर और एक जेसीबी मशीन शामिल है। पुलिस ने सभी वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया है और माइनिंग एक्ट के तहत चालान काटकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार चालान न्यायालय में पेश किए जा रहे हैं।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नूरपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी इसी तरह सख्ती से अभियान जारी रहेगा और इस गोरखधंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News