Mandi: जमानत पर बाहर आए आरोपी से फिर पकड़ा चिट्टा, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2023 - 07:28 PM (IST)

पधर (ब्यूरो): मंडी जिला के तहत पधर पुलिस थाना की टीम ने गवाली के पास यातायात चैकिंग के दौरान जमानत पर आए एक आरोपी से 6.82 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। थाना प्रभारी पधर रजत राणा ने बताया कि पधर पुलिस ने गवाली के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी के डैशबोर्ड में रखी एक पुड़िया से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चालक कमल किशोर पुत्र जेठू राम निवासी पुन्दल गवाली तहसील पधर जिला मंडी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह नशे की खेप कहां से ला रहा था और किसे सप्लाई करनी थी। उक्त आरोपी 2-3 माह पहले भी लगभग 60 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका है और बीते माह ही जमानत पर बाहर आया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने आते ही फिर से नशे का कारोबार शुरू कर रखा था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here