ऊना-होशियारपुर रोड पर पंडोगा में दर्दनाक हादसा, महिला सहित 2 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 07:46 PM (IST)
हरोली (दत्ता): ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर हुए भयानक सड़क हादसे में एक महिला सहित 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला कपूरथला के गांव मिठाडा निवासी वीरू अपने पारिवारिक सदस्यों संग माता चिंतपूर्णी व पीर निगाह में माथा टेककर वापस अपने घर लौट रहे थे। गांव पंडोगा से पहाड़ी क्षेत्र के शुरू होने से पहले ही ढाबो के नजदीक जैसे ही उनकी कार पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टककर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार पिछली सीट पर बैठी महिला का आधा सिर धड़ से अलग होकर कार से बाहर दूर जा गिरा। वहीं 11 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि 4 अन्य भी इस हादसे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 11 वर्षीय बच्ची भी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर से भगाकर ले गया, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर पकड़ लिया।
थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने बताया कि पंडोगा में हुए सड़क हादसे में कार चालक की माता कुलवंत कौर व 11 वर्षीय बच्ची की मौत हुई है जबकि कार चालक वीरू (24), सर्वजीत (28), रीना (23) व जगप्रीत (23) घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कार को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। इस संदर्भ में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here