Himachal: देसी शराब के साथ होशियारपुर का तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 03:19 PM (IST)
चिंतपूर्णी, (राकेश): नशे व अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार पैट्रोलियम की जा रही है। इसके चलते ए.एस.आई. अनुज कुमार पर आधारित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जौड़बड़-दौलतपुर-भटेहड़ चौक के नजदीक हरि सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव संतपुर गोरसियां डा. आलमपुर तहसील व जिला होशियारपुर पंजाब से 7 बोतलें देसी शराब मार्का वी.आर.वी. संतरा बरामद की।
इस संदर्भ में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।

