दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़की आप, शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 08:49 PM (IST)

शिमला (राक्टा): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी भड़क गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आप की प्रदेश ईकाई ने शिमला जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तीखे निशाने साधे। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी संभावित हार को देख भाजपा बौखलाहट में है, ऐसे में राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करते हुए आप नेताओं को बारी-बारी जेल में डालने के लिए षडयंत्र रचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को डरा धमका कर या केंद्रीय जांच एजैंसियों के छापे डलवा कर भाजपा में शामिल होने को लेकर दबाव डाला जा रहा है। यह न केवल एक लोकतंत्र की हत्या है बल्कि संविधान की भी हत्या है। 

बदला लेने के लिए आप नेताओं को जेल में डाल रही केंद्र सरकार
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जब आप नेताओं ने भाजपा में जाने से इंकार किया और केंद्र सरकार के विरोध में खड़ा होने का निश्चय किया तो इसी का बदला लेने के लिए एक-एक करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर जो मामला बनाया गया है, उसकी जांच में महीनों बाद भी पार्टी के नेताओं के पास एक भी पैसा नहीं मिला है। इस धरने प्रदर्शन को आप नेता बलदेव राज के साथ ही चमन राकेश आजटा ने भी संबोधित किया। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के जिला शिमला ओर सोलन के कार्यकर्त्ताओं तथा पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से भाग लिया। इनमें जिला सोलन अध्यक्ष भरत ठाकुर, महिला सचिव रीता ठाकुर, राजेश चानना, नरेंद्र कंवर व उदय डोगरा सहित अन्य नेता शामिल रहे।

अपने घोटाले नजर नहीं आ रहे
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि इलैक्टोरल बॉन्ड्स के नाम पर लूट करने वाली केंद्र सरकार को अपने घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो हथकंडे अपना रही है, वह उस पर ही आने वाले समय में भारी पड़ेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News