पांवटा साहिब में कोरोना से एक युवक और वृद्ध महिला की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 05:17 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल पांवटा साहिब के में गिरिपार क्षेत्र टोरू भेला के एक 39 वर्षीय युवक और एक भंगानी की 73 वर्षीय वृद्ध महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के टोरू भेला के एक 39 वर्षीय युवक को कोरोना संक्रमण में गंभीर अवस्था में कोविड केयर अस्पताल पांवटा साहिब लाया था, जहां पर गंभीर अवस्था में उसे नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। लेकिन नाहन ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा भंगानी की एक 73 वर्षीय महिला को भी उपचार के लिए कोविड केयर अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। लेकिन उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण से एक दिन में दो लोगों की मौत हुई है। पांवटा साहिब में लगातार कोरोना संकरण से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जिससे शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है। उधर राजपुर के बीएमओ अजय देवोल ने बताया कि पांवटा साहिब में एक युवक और एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News