सड़क किनारे खड़ी एचआरटीसी की बस पर गिरी चट्टान

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 02:58 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के छमाहण में बीती आधी रात को खड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस प्रभारी चट्टान गिर गई, जिसमें बस के अंदर सोए ड्राइवर कंडक्टर बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 1ः30 बजे मणिकरण के छमाहण में पहाड़ी से भारी चट्टान बस के अगले हिस्से पर गिरी, जिससे बस का इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस बस के अंदर ड्राइवर जयसिंह और कंडक्टर नरेंद्र कुमार सोए हुए थे कि अचानक धड़ाम की आवाज घबराकर उठे। रात के अंधेरे में जान बचाने के लिए बस से बाहर निकले और उसके बाद इस हादसे की जानकारी प्रबंधन को दी। इस घटना में ड्राइवर जयसिंह के पैर में चोट आई है जिसको आधी रात को ही क्षेत्रीय स्तर कुल्लू इलाज के लिए पहुंचाया। कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि बीती रात मनकर घाटी के समान मैं खड़ी बस पर भारी से भारी चट्टान गिरी जिससे ड्राइवर के पैर में भी चोट आई है और कंडक्टर सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस का सारा इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें सात आठ लाख रुपए की नुकसान परिवहन विभाग को हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह खुद इसका जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल ड्राइवर जय सिंह का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News