बनखंडी में एक पेटी शराब बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 11:47 AM (IST)

हरिपुर (गगन): बनखंडी बाजार में मंगलवार देर शाम एक व्यक्ति को शराब के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह पुलिस टीम गश्त पर थी तो बनखंडी बाजार से वे जा रहे थे तो बाइक पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा जिस पर पुलिस ने उसको रोका तथा तलाशी ली तो उसके पास से देशी शराब की एक पेटी पकड़ी गई। यह शराब नागपुरी संतरा मार्का की है। उन्होंने बताया कि पकड़ी हुई शराब को कब्जे में ले लिया गया है तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति बनखंडी ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News