किन्नौर में वैस्ट बंगाल के 4 पर्यटकों सहित 5 कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 06:10 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को भी जिला किन्नौर में 4 पर्यटकों सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमे 4 पर्यटक वैस्ट बंगाल से व 1 रक्षम गांव का 28 वर्षीय युवक है। सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने बताया कि वीरवार को 53 लोगो के कोरोना टेस्ट जांच के लिए शिमला भेजे थे जिनमें  5 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने बताया कि जो 4 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं वे सांगला के एक होटल में ठहरे थे। वहीं सांगला नायब तहसीलदार अनिल राणा ने बताया कि 4 वैस्ट बंगाल के पॉजिटिव पर्यटकों को रिकांगपिओ भेज दिया है जबकि बाकी 26 पर्यटकों को वापस वैस्ट बंगाल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि सांगला ने जिस होटल में पर्यटक ठहरे थे उसे सैनेटाइज किया जाएगा। वैस्ट बंगाल के जो पर्यटक पॉजिटिव निकले हैं उनमें 56 वर्षीय पुरुष और 3 महिलाएं जिनकी आयु 59, 61 और 63 वर्ष है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने जिला के लोगों से कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए मास्क पहनना, उचित दूरी बनाए रखने व हाथों को बार-बार साबुन से धोने का आह्वान किया है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News