Shimla: स्थानीय लोगों की मदद से पकड़े युवती सहित 4 चिट्टा तस्कर, एक फरार

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:01 PM (IST)

शिमला (राजेश): शिमला पुलिस जिला सहित शहर में चिट्टा तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन इस बार शिमला पुलिस ने स्थानीय गांव वालों की मदद से समरहिल के साथ लगते एक गांव में चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस ने राजधानी शिमला के समरहिल के साथ लगते हिवन गांव से एक सप्लायर युवती सहित 4 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11.521 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। वहीं, एक युवक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिवन गांव में ये एक किराए के कमरे में रहते थे। युवती इन युवकों को चिट्टे की सप्लाई करती थी। स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, तो स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस की टीम ने सोमवार रात को करीब 11 बजे इनके कमरे में दबिश दी। पुलिस ने इनके पास से 11.520 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ये हिवन गांव में अश्वनी भवन में किराए पर रहते थे।

मंडी व चौपाल के रहने वाले हैं युवक व युवती
चिट्टा के साथ पकड़ी गई युवती की पहचान स्मृति ठाकुर के रूप में हुई है। यह शिमला के चौपाल की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं, युवक की पहचान विनय चौहान और अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है। इनमें से दो युवक शिमला के पंथाघाटी और एक युवक मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, एक युवक मौके से फरार हो गया है। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रात भर आसपास के क्षेत्रों में युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। युवक की तलाश अभी भी जारी है। वहीं, गिरफ्तार किए गए चारों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पूछताछ में हो सकती है अन्य तस्करों की गिरफ्तारियां
पुलिस पकड़े गए युवक व युवती से पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ के दौरान कई अन्य तस्करों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। प्रदेशभर से यहां पर कई युवा किराए पर रहते हैं। इनमें से कई नशे की तस्करी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस से यहां पहरा बढ़ाने की मांग उठाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News