हिमाचल में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 2 पर्यटकों सहित 415 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 11:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से जिन 5 लोगों की मौत हुई है, उनमें कांगड़ा जिला की 70 वर्षीय महिला, ऊना की 58 वर्षीय महिला, सिरमौर का 50 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर का 64 वर्षीय व्यक्ति और चम्बा का 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1072 पहुंच गया है। वहीं कुल्लू में दो पर्यटकों सहित प्रदेश में कोरोना के 415 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। प्रदेश में आए नए संक्रमितों में बिलासपुर के 15, चम्बा के 17, हमीरपुर के 18, कांगड़ा के 112, किन्नौर के 9, कुल्लू के 10, मंडी के 58, शिमला के 50, सिरमौर के 38, सोलन के 22 और ऊना के 66 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में आज 456 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के 3762 मामले एक्टिव हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News