हिमाचल में बर्फबारी से 495 सड़कें और 974 ट्रांसफार्मर ठप्प, केलांग में -15.4 डिग्री तापमान दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 10:45 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद मंगलवार को जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। शिमला सहित बर्फबारी वाले अन्य पर्वतीय जिलों में जनजीवन को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें, बिजली व पानी की आपूर्ति अभी भी ठप्प है। अप्पर शिमला के कई स्थानों के लिए अभी भी यातायात बहाल नहीं हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 495 सड़कें बंद रहीं, वहीं 974 ट्रांसफार्मर भी ठप्प रहे, ऐसे में प्रदेश कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसी तरह 177 पेयजल स्कीमें भी बाधित हैं। वहीं मार्ग न खुलने पर प्रदेश में करीब 250 एचआरटीसी रूट भी प्रभावित रहे। लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड व जल शक्ति विभाग इन्हें युद्ध स्तर पर बहाली का काम कर रहे हैं। एक दिन पहले सोमवार तक प्रदेश में 774 सड़कें, 2,360 ट्रांसफार्मर और 249 पेयजल स्कीमें ठप्प थीं।
24 घंटों में 200 से अधिक सड़कें बहाल
लोक निर्माण विभाग बीते 24 घंटों में 200 से अधिक सड़कों को बहाल करने में कामयाब रहा है। वर्तमान समय में मौसम साफ चल रहा है, ऐसे में शेष बचीं 495 सड़कों के जल्द बहाल होने की उम्मीद जगी है। इसके अलावा प्रदेश में मंगलवार को 9 कच्चे व एक पक्का घर क्षतिग्रस्त हुआ। 7 पशुशालाओं को भी नुक्सान पहुंचा है। दूसरी ओर प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के 5 जिलों का पारा माइनस में पहुंच गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग ठंड से कांप रहे हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पारा शून्य से -15 डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है। पूरे प्रदेश में आगामी 15 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।
मैदानी इलाकों में 2 दिन घना कोहरा छाने की आशंका
मौसम विभाग ने मैदानी व निचले क्षेत्रों में अगले 2 दिन घना कोहरा छाने की आशंका जताते हुए यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों का पारा माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां सोमवार रात को न्यूनतम तापमान -15.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में पारा -8 डिग्री, कुल्लू जिले के विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में -3.8 डिग्री, शिमला के कुफरी में -3 डिग्री, चम्बा जिले के डल्हौजी में -1.2 डिग्री और कुल्लू जिले के भुंतर में -0.1 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड हुआ। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, धर्मशाला में 4.2 डिग्री, ऊना में 5.5 डिग्री, नाहन में 8.1 डिग्री, पालमपुर में 2 डिग्री, सोलन में 0.8 डिग्री, मनाली व मंडी में 4 डिग्री, बिलासपुर में 6 डिग्री, हमीरपुर में 5.8 डिग्री, चम्बा में 2.1 डिग्री और पांवटा साहिब में 8.7 डिग्री सैल्सियस रहा।
जनजातीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात जारी
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में बीती रात से हल्का हिमपात जारी है। किन्नौर के कल्पा में 14.2 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई। इसी तरह सांगला में 7.5 सैंटीमीटर, पूह में 6 सैंटीमीटर व मूरंग में 5.1 सैंटीमीटर, लाहौल-स्पीति के गोंदला में 4 सैंटीमीटर और कुल्लू जिले के मनाली में 2 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।
15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ मंद पड़ गया है और अब अगले 4 दिन बर्फबारी होने के आसार नहीं हैं। 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने 12 व 13 जनवरी को राज्य के मैदानी भागों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है। इसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here