केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की नैट की परीक्षा
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 05:46 PM (IST)

जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 17 विद्यार्थी सफल रहे
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में जून 2023 माह में ली गई यूजीसीसीएसआईआर की ओर से आयोजित नैट/जेआरएफ की परीक्षा में इस बार 42 ने नैट की परीक्षा पास की है। इसमें जेआरएफ की परीक्षा पास करने में 17 विद्यार्थी सफल रहे हैं। गणित विभाग से शुभम जसरोटिया, डिंपल चौहान ने जेआरएफ,राजनीति विज्ञान विभाग से चंद्र कांता ने नैट, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से विशाल ने नैट, इतिहास विभाग से वेद प्रकाश, रक्षा कुमारी, अभिषेक कुमार ने नैट, रणदीप शर्मा ने जेआरएफ, रसायनशास्त्र विभाग से भारती कश्यप, मीनाक्षी, निर्भय ठाकुर ने जेआरएफ, सोनिका कुमारी ने नैट, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन विभाग से एरा सूद ने जेआरएफ, कार्तिक वैद्य ने नैट परीक्षा पास की।
जंतु विज्ञान विभाग से इशिता शर्मा ने नैट और जेआरएफ, रमन सिंह ने नैट, आरती गुलेरिया, योगिता, अंजलि कुमारी, सोनिया, रजत ने जेआरएफ, दृश्य कला विभाग से दीपिका गौतम ने नैट, पादप विज्ञान विभाग से नेहा गुलेरी, रुचिका कुमारी ने नैट, समाजशास्त्र विभाग से हितेंद्र ने नैट, भौतिकी एवं खगोल विज्ञान विभाग से नलिन ने जेआरएफ, नव मीडिया विभाग से आकृति बंसल, आयुश भारद्वाज, अपूर्वा श्रीवास्तव, शिवम ने नैट, पर्यावरण विज्ञान विभाग से सोनाली, शिका रावल और वृंदा ने नैट, प्रियंका कौशल ने जेआरएफ, सीबीबी केंद्र से श्रेष्ठा देवी ने नैट, हिंदी विभाग से मालती देवी ने जेआरएफ, अंग्रेजी विभाग से ललित कुमार ने जेआरएफ, प्रतिभा तिवारी, जितेंद्र, विपाशा बिष्ट, साहिल रांगड़ा, रिया हरियाल ने नैट की परीक्षा पास की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here