Shimla: नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यकाल पूरा होने के बाद फिर संभालेंगे पदभार
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 09:18 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी 9 मई, 2025 से आगामी आदेशों तक कुलपति के पद का दायित्व देखते रहेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अनुमति मिलने के बाद इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा सचिव तकनीकी शिक्षा कदम संदीप वसंत को तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। उनको यह अतिरिक्त दायित्व प्रो. शशि कुमार धीमान का कुलपति के पद पर कार्यकाल पूरा होने के बाद सौंपा गया है।
यानी अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के बाद डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन और तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर को भी आगामी समय में नए कुलपति की तलाश रहेगी। वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने करीब अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में अब तक एचपीयू शिमला के लिए नए कुलपति की तलाश नहीं कर पाई है। इसके चलते एचपीयू कुलपति का अतिरिक्त दायित्व बीते 3 वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल देख रहे हैं। एचपीयू कुलपति के पद को भरने के लिए 22 अक्तूबर, 2024 में सर्च कमेटी की तरफ से साक्षात्कार जरूर लिए गए थे, लेकिन अब तक किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
राजभवन की तरफ से भी लंबे समय से स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं होने पर सवाल उठाए जा चुके हैं। अब प्रदेश के 2 अन्य विश्वविद्यालयों में कुलपति अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, जिसमें से नौणी विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति ही आगामी आदेशों तक यह दायित्व संभालेंगे। इसके अलावा सचिव तकनीकी शिक्षा को तकनीकी शिक्षा के कुलपति पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस पहले ही नौणी विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति की सेवाएं फिर से लेने पर आपत्ति जता चुकी है।