बिलासपुर में पुलिस कर्मी सहित 41 लोग कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 07:26 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): जिला में बुधवार को एक साथ 41 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं जिससे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इनमें से 23 लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट के तहत संक्रमित पाए गए हैं जबकि 18 की रिपोर्ट आईजीएमसी शिमला से पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में कल्याणा-घुमारवीं की 54 वर्षीय महिला, कुलारू-घुमारवीं की 37 वर्षीय महिला, पनौल का 38 वर्षीय व्यक्ति, ठप्पर-झंडूता की 62 वर्षीय महिला, मुकराणा-झंडूता का 53 वर्षीय, दकड़ी चौक-घुमारवीं की 36 वर्षीय महिला, 3 वर्षीय बच्चा, दून का 36 वर्षीय, मुकराणा का 22 वर्षीय युवक, नोग-बिलासपुर का 43 वर्षीय व्यक्ति, दून की 35 वर्षीय महिला, बागी-बिनौला की 50 वर्षीय महिला, खतेड़ की 38 वर्षीय महिला, रौड़ा सैक्टर बिलासपुर की 38 वर्षीय महिला, नोग की 38 वर्षीय महिला, धारटटोह की 54 वर्षीय महिला, आईटीआई चौक बिलासपुर की 62 वर्षीय महिला, जुखाला की 60 वर्षीय महिला, चंगर सैक्टर बिलासपुर का 50 वर्षीय, 17 वर्षीय, 45 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवती व पुलिस थाना सदर का 54 वर्षीय पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं आईजीएमसी शिमला से आई रिपोर्ट में काथला कंटेनमैंट जोन से होम क्वारंटाइन किया गया 18 वर्षीय, तलाई में 50 वर्षीय, 46 वर्षीय, बाला का 55 वर्षीय, रोपा का 56 वर्षीय, 8 वर्षीय बच्चा, तलाई का 67 वर्षीय, 8 वर्षीय, 38 वर्षीय, रोपा का 8 वर्षीय, अंदरोली का 40 वर्षीय, 64 वर्षीय, 43 वर्षीय, 3 वर्षीय बच्चा, 25 वर्षीय, 19 वर्षीय, 49 वर्षीय व 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत आइसोलेट किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News