Kangra: मृत घोषित कर घर भेज दिया शव, डैथ सर्टीफिकेट की होगी वैरीफिकेशन
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 10:13 PM (IST)
पालमपुर/कांगड़ा (भृगु/कालड़ा): टांडा मैडीकल कॉलेज में एक व्यक्ति को मृत घोषित करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस प्रकरण में अस्पताल प्रशासन ने जांच आरंभ कर दी है और डैथ सर्टीफिकेट की वैरीफिकेशन की जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति के परिजनों से अस्पताल द्वारा जारी डैथ सर्टीफिकेट की कॉपी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। यद्यपि इस तरह के मामलों में ईसीजी के पश्चात ही शव परिजनों के हवाले किया जाता है। अब यह भी जांच का विषय है कि इस मामले में ऐसा किया गया है या नहीं।
विदित रहे कि टांडा मैडीकल कॉलेज में एक व्यक्ति को मृत घोषित करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घर पहुंचते ही मृत घोषित व्यक्ति पलकें झपकाने लगा। उसकी सांसें भी चल पड़ीं। परिजनों के बात करने पर व्यक्ति इशारे में जवाब देने लगा। हालांकि इसके करीब 5 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना ने टांडा मैडीकल कॉलेज की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

