Kangra: नशा तस्कर के कमरे में पुलिस की दबिश, चिट्टे की खेप सहित लाखाें का कैश और गहने बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:53 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पालमपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घुघर टांडा स्थित एक किराए के कमरे में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ चिट्टा, नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं।

PunjabKesari

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के कमरे की तलाशी के दौरान 34 ग्राम चिट्टा, 4 लाख 6 हजार 100 रुपए नकद, 2 डिजिटल तराजू, 2 पासपाेर्ट और सोने के गहने बरामद हुए हैं। पुलिस के लिए यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि आरोपी के पास से डिजिटल तराजू मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी इसी कमरे से नशे का काराेबार कर रहा था। पुलिस अब अपनी जांच में इस पहलू को खंगाल रही है कि आरोपी कब से इस काराेबार में संलिप्त है और उसका नैटवर्क कहां तक फैला हुआ है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद नकदी और सोना नशे के कारोबार से ही अर्जित किया गया है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News