Kangra: पुलिस ने नाकाबंदी पर ऐसे दबोचा तस्कर, शराब की 34 बोतलें बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:44 PM (IST)

लंज (सुदर्शन): पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी लंज की टीम ने शराब माफिया के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लंज-रानीताल मार्ग पर बासी के समीप नाकेबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी लंज हामिद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर शाम नाका लगाया हुआ था। इस दौरान शक के आधार पर एक कार (HP 40 E-7724) को रोका गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके भीतर से अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर कार चालक कोई भी वैध कागज नहीं दिखा सका।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने कार से 28 बोतल देसी शराब (संतरा मार्का) और 6 बोतल रॉयल स्टैग बरामद की है। पुलिस ने आरोपी चालक रजिंदर सिंह पुत्र बंता राम निवासी कौड़ियां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News