किन्नौर में 2 स्कूली छात्रों सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
2/24/2021 8:15:25 PM

रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर जिले में बुधवार शाम को 2 स्कूली छात्रों सहित कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में कोविड-19 के 167 सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 163 सेम्पल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। पॉजिटिव आने वालो में राजकीय पाठशाला सुन्नम के 14 वर्षीय 2 छात्र, केंद्रीय विद्यालय रिकांगपिओ से 41 वर्षीय पुरुष कर्मचारी व राजकीय पाठशाला रोपा से 39 वर्षीय महिला कर्मचारी शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेगी ने बताया कि सुन्नम पाठशाला में जिस कक्षा में ये विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, उसके विद्यार्थियों को 6 दिन की छुट्टी कर दी गई है। इसी प्रकार रोपा पाठशाला को भी 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय का कर्मचारी पिछले 12 दिन से घर पर ही था तथा किसी के संपर्क में नहीं आया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

पश्चिम बंगाल में इमामों ने शमशेरगंज सीट पर ईद के बाद मतदान कराने का अनुरोध किया

''''दिल्ली में केन्द्र द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड बिस्तरों की संख्या चार गुणा बढ़ाई गई''''

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल : ICC

मुंबई में पुलिस ने रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां जब्त की