दुकान से 4 बोतल देसी शराब बरामद
punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 11:08 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत गत देर शाम गुलवंत पुत्र करतार सिंह निवासी रैंखा सिहोरपाई जिसकी रैंखा में स्टेशनरी की दुकान है से 4 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त दुकान की तलाशी लेने पर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एच.पी. एक्साइज एक्ट के तहत मामला थाना दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. तिलकराज ने की है।