Sirmaur: शिलाई के कफोटा में लगा रोजगार मेला, 389 युवाओं को मिला रोजगार

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 05:48 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में रविवार को आयोजित युवा रोजगार मेले की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न 47 कंपनियों ने भाग लिया, जिन्होंने 389 युवाओं को रोजगार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि सरकार निरंतर प्रयत्नशील है कि युवा वर्ग को रोजगार के अवसर को मिल सकें। इस दिशा में प्रदेश के विभिन्न रोजगार कार्यालयों के माध्यम से अभी तक 6 रोजगार मेलों तथा 590 कैम्पस इंटरव्यूज द्वारा निजी क्षेत्र में 10543 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। 
PunjabKesari

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हरित क्षेत्र में स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी स्व-रोजगार स्टार्टअप योजना-2023 चलाई गई है। प्रथम स्तर पर इस योजना के तहत ई-टैक्सी खरीदने हेतू पात्र आवेदकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ईईएमआईएस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को घर बैठे रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण तथा नवीनीकरण के साथ विभागीय योजनाओं के लाभ ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों को संस्थागत व्यवासायिक मार्गदर्शन प्रदान करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
PunjabKesari

हर्षवर्धन चौहान ने मौजूद सभी औद्योगिक इकाईयों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक युवाओं को अपने प्रतिष्ठान में रोजगार प्रदान करें। उन्होंने युवाओं को कंपनियों द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर अध्यक्ष मार्कीटिंग कमेटी सीता राम, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, रचित, जिला रोज़गार अधिकारी जगदीश कुमार, जिला श्रम अधिकारी सोहन लाल जलोटा, जगत सिंह पुंडीर, मस्तराम पराशर व शशि कपूर आदि मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News