एम्बुलैंस में ले जा रहे थे चिट्टे की खेप, पंजाब पुलिस ने नाके पर दबोचे 3 युवक

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:12 PM (IST)

डमटाल (ब्यूरो): डमटाल के छन्नी बेल्ली गांव से एम्बुलैंस में चिट्टे की खेप ले जा रहे 3 युवकों को ढांगू पुल पठानकोट में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक राजेश मसीह, विकास चन्द्र और आकाश उर्फ कालू सभी न्यू बस्ती धक्का कालोनी पठानकोट के रहने वाले हैं। तीनों युवक एम्बुलैंंस का सहारा लेते हुए डमटाल के छन्नी बेल्ली गांव में चिट्टे की खेप लेने पहुंचे थे।

छन्नी से चिट्टे की खेप लेकर तीनों आरोपी हिमाचल की सीमा पार करने में कामयाब हो गए लेकिन सीमावर्ती ढांगू पुल पर लगाए पंजाब पुलिस के नाके पर तब पकड़े गए जब चैकिंग के दौरान एम्बुलैंस में कोई मरीज न मिलने पर पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों को नीचे उतरने को कहा। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से करीब 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News