शिमला के टुटू व ढली में चिट्टे व चरस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 06:20 PM (IST)

शिमला (जस्टा): शिमला जिले में नशीले पदार्थों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। इसका अंदाजा पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे छोटे तस्करों से लगाया जा सकता है। पुलिस ने फिर 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को चरस व चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले मामले में पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते उपनगर टुटू में 2 आरोपियों को चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान युवकों की तलाशी ली तो इनके पास से 2.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (31) और सुमेश ठाकुर (26) निवासी जाठियादेवी के तौर पर हुई है।

वहीं दूसरे मामले में ढली पुलिस थाना की टीम ने संजौली-ढली बाईपास पर गश्त के दौरान एक युवक के पास से 259 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पैदल आ रहे इस युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से ये चरस मिली। आरोपी की पहचान आकाश गिल (31) निवासी कुफ्टाधार के तौर पर हुई है। दोनों मामलों में पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। एसपी शिमला ने मोहित चावला ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News