भटियात की सुखी रोण धार पर गिरी आसमानी बिजली, 29 भेड़-बकरियाें की मौत
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 12:05 AM (IST)

सिहुंता (सुभाष): भटियात की रजें पंचायत के पहाड़ों पर सुखी रोण धार में आसमानी बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इसके अलावा 3 लापता हैं। शुक्रवार को सरवन कुमार पुत्र विष्णु राम निवासी सनेड ग्राम पंचायत रजें अपनी व साथी भेड़पालक अक्षय कुमार पुत्र बंटी राम निवासी सिहुंता की भेड़-बकरियों को चरा रहा था। अचानक मौसम खराब हो गया। बादल गरजने शुरू हो गए। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियां मौके पर ही ढेर हो गईं, जबकि 3 लापता बताई जा रही हैं।
भेड़पालक सरवन कुमार भी बिजली की चपेट में आ गया और घंटों अचेत अवस्था में जंगल में पड़ा रहा। जब होश आया तो सब मंजर देख कर स्तब्ध रह गया। दूसरे दिन सरवन कुमार ने इस हादसे की जानकारी अपने परिवार व प्रशासन को दी। रजें पंचायत की प्रधान कुसुमलता देवी एवं उपप्रधान कुशल कुमार शर्मा ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस, राजस्व विभाग व वैटर्नरी स्टाफ की संयुक्त टीम ने दौरा करके नुक्सान का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि गरीब भेड़पालकों को भारी नुक्सान हुआ है। आसमानी बिजली गिरने से भेड़पालक भी घंटों अचेत रहा। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
उधर, नायब तहसीलदार सिहुंता कैलाश चंद ने कहा कि भेड़-बकरियों के पोस्टमार्टम सहित अन्य संबंधित विभागों ने अपनी कार्यवाही मौके पर जाकर पूरी की है। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजे के लिए जल्द ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here