Solan: मारपीट के दौरान दूसरी मंजिल से गिरने से व्य​क्ति की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 09:00 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सुराजमाजरा में उत्तर प्रदेश निवासी करीब 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि बद्दी के तहत सुराजमाजरा में आपसी झगड़े की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बद्दी में मामला पंजीकृत किया गया था। शिकायतकर्त्ता के अनुसार बिल्डिंग में हुए झगड़े के दौरान आरोपी दीपक सुपुत्र राम दास फरीदपुर चकोलर, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश द्वारा करीब 35 वर्षीय विजय कुमार सुपुत्र सोहन निवासी बारी, समसपुर, डा. राहमा, तहसील सलारपुर, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के साथ मारपीट की गई, जिस दौरान विजय दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया।

उपचार हेतु उसे बद्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया गया था। पीजीआई में उपचार के दौरान विजय की मृत्यु हो जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 103 बीएनएस (हत्या) भी जोड़ी गई है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि एफएसएल की टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है तथा साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक पुत्र राम दास फरीदपुर चकोलर, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News